भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांचवे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर निकहत जरीन ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, कुल पदक हुए 48

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में चार बदलाव किए हैं. इस मुकाबले में ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: महिला जैवलिन थ्रो-10,000 मीटर पैदल चाल में मिला ब्राॅन्ज, देश के कुल मेडल हुए 47

भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला चिंता वाला बिल्कुल भी नहीं है. आपको बता दें कि 5 मुकाबलों की T20 सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है. अगर भारत ये मुकाबला हार भी जाती है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारत पहले ही T20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है.

भारत के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पूरी कोशिश करेगी कि ये मुकाबला अपने नाम करें. वेस्टइंडीज चाहेगी कि 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में कम से कम 2 मुकाबले तो जीते ही. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि वेस्टइंडीज कैसा प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और सिल्वर लेकिन ब्राॅन्ज चूके

भारतीय क्रिकेट टीम

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल