भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांचवा और आखिरी T20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की पांच मुकाबलों की सीरीज में 2 मैच भारत ने और 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिए हैं.

यह भी पढ़ें: टॉप 3 टीमें, जिन्होंने ODI मैच की एक पारी में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो पांचवें मुकाबले में केशव महाराज कप्तानी संभाल रहे हैं. तबरेज शम्सी और मार्क जानसेन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इनके अलावा त्रिस्तान स्टब्बस, कागिसो रबाडा और रीजा हेंड्रिक्स की टीम में वापसी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के असली हीरों कौन है, बताया सफल कैमबैक के लिए पुराना किस्सा

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के चार मुकाबलों में रहे कप्तान तेंबा बावुमा चोटिल हो गए थे जिसके चलते केशव महाराज को पांचवें टी-20 मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की कमान सौंपी गई है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला पांचवा T20 मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ये मुकाबला दिलचस्प इसलिए रहने वाला है क्योंकि पांच मुकाबलों की सीरीज में भारत ने 2 और दक्षिण अफ्रीका ने भी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है. ऐसे में जो भी ये मुकाबला जीतेगा सीरीज की ट्रॉफी उसके नाम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra का एक और धमाका! 86.69 मीटर दूर भाला फेंक कर जीता गोल्ड

टीम इंडिया का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे