भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और आयरलैंड (Ireland) के बीच द विलेज मालहाइड स्टेडियम, डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत (India) ने 4 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इस तरह भारत ने 2 मुकाबलों की T20 सीरीज में दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़े: रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ‘काला जादू’ करा रखा है!

टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ हुए दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे और जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 221 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़े: उमरान मलिक नहीं भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ दिया सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड!

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन ने 42 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 5 बॉल पर 3 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए. 

इंडिया की बल्लेबाजी के हीरो रहे दीपक हूडा जिन्होंने सिर्फ 57 बॉल पर 104 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जड़े. कप्तान हार्दिक पांड्या आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 9 बॉल पर 13 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ खास नहीं रही.

यह भी पढ़ें: विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान Eoin Morgan ने क्रिकेट को कहा अलविदा

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने सिर्फ 18 बॉल पर 40 रनों की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके जड़े. कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी की पारी भी धुआंधार रही. उन्होंने सिर्फ 37 बॉल पर 60 रन ठोक डाले. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े. इनके अलावा हैरी टेक्टर ने 28 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. कई अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छी पारी खेली जिसके चलते आयरलैंड 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़े: IRE vs IND: दीपक हूडा का धमाकेदार शतक, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 

संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक

आयरलैंड की प्‍लेइंग 11

पॉल स्‍टर्लिंग, एंड्रयू बालबिर्नी (कप्‍तान), गारेथ डेलानी, हैरी टेक्‍टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, एंडी मैकब्राइन, क्रैग यंग,जोशुआ लिटिल और कोनर ओलफ्रेट