टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 45 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बना डाले हैं. वहीं, धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 139 बॉल खेल कर 50 रन बना लिए हैं. इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 46 बॉल पर 30 रन बनाए. दोनों तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें: INDS v NHNTS T20: नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ हर्षल पटेल ने ठोका तूफानी अर्धशतक

इंग्लैंड और इंडिया (India) के बीच चल रहे हैं पांचवें टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में अब तक इंडिया 45 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बना चुकी है. इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड से 257 आगे चल रही है. इंडिया की तरफ से शुभमन गिल 3 बॉल खेलकर सिर्फ 4 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. चेतेश्वर पुजारा की पारी अच्छी रही. उन्होंने 139 बॉल खेलकर 50 रन बनाए और अभी क्रीज पर जमे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट: तीसरे दिन भिड़े Virat Kohli और जॉनी बेयरस्टो, वीडियो वायरल

हनुमा विहारी की पारी निराशाजनक रही. उन्होंने 44 बॉल खेलकर सिर्फ 11 रन ही बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. इनके अलावा विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 40 बॉल खेलकर सिर्फ 20 रन ही बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने 46 बॉल पर 30 रन बनाए और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े.

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 84.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 416 रन बोर्ड पर टांग दिए.

यह भी पढ़ें: INDvENG 5th Test: जॉनी बेयरस्टो ने बल्लेबाजी में फूंकी जान, जड़ा शानदार शतक

टीम इंडिया (Team India) के बड़े स्कोर में दो बल्लेबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 111 बोल खेलकर 146 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और 4 छक्के जड़े. इनके अलावा रवींद्र जडेजा की पारी भी लाजवाब रही. उन्होंने 194 बॉल खेलकर 104 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. बाकी खिलाड़ियों की पारी ठीक-ठाक रही और इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रही.

इंग्लैंड की बात करें तो उनकी तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 140 बॉल में 106 का बड़ा स्कोर अपने नाम किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 57 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. अगर कप्तान बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने 36 बॉल पर 25 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. इंग्लैंड की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही इसलिए वह 61.3 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 284 रन ही बना सके.

यह भी पढ़ें: IND v ENG 5th Test: 284 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड, बुमराह-सिराज का चला जादू

टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्क्वाड

एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन