टोक्यो पैरालंपिक्स (Paralympics) में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भविनाबेन  पटेल (PATEL Bhavinaben Hasmukhbhai) ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी मियाओ झांग (Miao Zhang) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. जिससे उनका सिल्वर मेडल तो पक्का ही हो गया है, फाइनल जीतने पर वह गोल्ड और हारने पर सिल्वर मेडल जीतेंगी. 

भाविना अपना गोल्ड मेडल मुकाबला रविवार (29 अगस्त) सुबह 7 बजकर 15 मिनट के करीब खेलेंगी. फाइनल में उनका मुकाबला चीन की मियाओ झांग (ZHOU Ying) से होगा. 

भाविना ने शनिवार को महिला टेबल टेनिस (क्लास 4) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की वर्ल्ड नंबर-3 प्रतिद्वंदी मियाओ झांग (Miao Zhang) को 11-7, 7-11, 4-11, 11-9, 8-11 से हराया. 

इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविक को 3-0 से हराया था. 

उससे पहले भाविनाबेन पटेल शुक्रवार को महिला एकल क्लास 4 के आयोजन में ब्राजील की जॉयस डी ओलिवेरा पर जीत के साथ पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं. 34 वर्षीय भारतीय ने 23 मिनट तक चले 16वें राउंड के मुकाबले में ब्राजील की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 12-10 13-11, 11-6 से हराया था.

क्लास 4 की श्रेणी के एथलीटों के पास बैठने का उचित संतुलन और पूरी तरह कार्यात्मक बांह और हाथ होते हैं. वह रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में घाव या सेरेब्रल पाल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) के कारण अपनी शारीरिक क्षमता का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते. 

भारत की दूसरी खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल को गुरुवार को अपने दोनों ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: रियो के मुकाबले टोक्यों पैरालंपिक में भारत ने भेजे तीन गुना ज्यादा एथलीट