भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गुरिंदर संधू (Gurinder Sandhu) ने गुरुवार को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक अपने नाम की. पंजाब में जन्में तेज गेंदबाज संधू ने क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर पारी के 16वें ओवर में स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर, आरोन हार्डी और लॉरी इवांस को लगातार तीन गेंदों में आउट कर ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी तीसरी हैट्रिक झटकी.  

यह भी पढ़ेंः Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को किया 1-1 से बराबर, जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को मिली 7 विकेट से शिकस्त

अधिकतर क्रिकेटर अपने पूरे करियर में एक हैट्रिक के लिए तरस जाते हैं, वहीं गुरिंदर संधू ने तीसरी बार ये कारनामा कर दिखाया है. संधू ने अपनी पहली हैट्रिक तस्मानिया के लिए खेलते हुए 2018 में JLT वन-डे कप में झटकी थी. उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ 56 रन देकर 7 विकेट झटके थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी. संधू की दूसरी हैट्रिक को बहुत समय नहीं गुजरा है. 

यह भी पढ़ेंः इंटरनेशनल क्रिकेट के इन 6 World Records को कोई ‘माई का लाल’ नहीं छू पाएगा

अभी नवंबर 2021 में संधू ने मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स के खिलाफ हैट्रिक झटकी थी, जिसके साथ ही वह 50 ओवर के डोमेस्टिक क्रिकेट में हैट्रिक झटकने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. अब एक और हैट्रिक के साथ संधू ने इतिहास रच दिया है. संधू, ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में तीन हैट्रिक झटकने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.  

गुरिंदर संधू ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो ODI खेले हैं. उन्होंने जनवरी 2015 में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 1/58 के फिगर के साथ अजिंक्य रहाणे का विकेट झटका था. इसके अलावा अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. संधू ने शतकवीर इयान बेल और कप्तान इयॉन मॉर्गन को अपना शिकार बनाया था. 

यह भी पढ़ें: ICC Women World Cup 2022 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, मिताली कप्तान, रोड्रिगेज को नहीं मिली जगह

यह भी पढ़ें: SA vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने वांडरर्स में किया कमाल, कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर