India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा से रोमांचक रहा है. वहीं जब मैच वनडे वर्ल्ड कप में हो तो इसका रोमांच चार गुना बढ़ जाता है. क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का इतिहास रहा है. जहां पाकिस्तान आज तक भारत पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद में एक बार फिर India vs Pakistan मैच देखने को मिल रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया है. हालांकि, उनका डेब्यू ज्यादा दमदार नहीं रहा.
टीम इंडिया के शुभमन गिल वर्ल्ड कप से ठीक पहले डेंगू का शिकार हो गए. इसके बाद उनका इलाज चला और जल्द ही रिकवरी कर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए तैयार हुए. चूकि शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. तो उन्हें इस मैच में मौका दिया गया. लेकिन शुभमन गिल अपना जलवा नहीं दिखा पाए. गिल महज 11 गेंद खेलकर 16 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने ये 16 रन चार चौके लगाकर बनाए.
य़ह भी पढ़ेंः India vs Pakistan: क्या आपने देखा Bumrah ने कैसे उखाड़ा रिजवान और शादाब का विकेट
India vs Pakistan रोहित का जलवा
भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की ओर से एक भी छक्का नहीं जड़ा जा सका. वहीं, रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मैच का पहला छक्का लगाया. यही नहीं उन्होंने 36 गेंद में 50 रन तक चार छक्के और 3 चौके लगा चुके है. रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. वहीं वनडे इंटरनेशनल में अपना 53वां अर्धशतक जड़ा.
वहीं, विराट कोहली का बल्ला भी ज्यादा नहीं चला. विराट कोहली भी मजह 16 रन बनाकर हसन अली के गेंद का शिकार हो गए. विराट ने अपनी पारी में तीन चौके जड़े.
यह भी पढ़ेंः India vs Pakistan: भारतीय गेंदबाजों के खतरनाक गेंदबाजी, ताश के पत्तों की तरह गिरा विकेट, 191 पर पाकिस्तान ढेर
मैच का हाल बताए तो पाकिस्तान की ओर से भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया गया है. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर जबरदस्त कहर ढाया और 191 रन पर पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर बुमराह, जडेजा, पांड्या, कुलदीप यादव और सिराज सभी ने 2-2 विकेट लिये.