India vs Australia: टीम इंडिया की पूरी टीम फुल फॉर्म में दिख रही है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की लगातार जीत एक अच्छा संकते हैं. पहले एशिया कप में जीत अब घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत से टीम इंडिया का डंका बज रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराकर वनडे रैकिंग में नंबर वन टीम का बनना. ये सारे चीजें इशारा कर रही है कि, टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है. India vs Australia सीरीज के पहले दो मैच में टॉप सीनियर खिलाड़ियों के न होने के बावजूद टीम इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त दिख रहा है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सभी पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिये. वहीं, दूसरे मैच में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिया. वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुभमन गिल ने जहां पहले मैच में 74 रन की पारी खेली. वहीं दूसरे मैच में 104 रन की पारी खेली. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी दोनों मैच में अर्धशतक जमाया है.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: भारत की ओर से इन गेंदबाजों ने लिए है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट

India vs Australia में टीम इंडिया ने जीता सीरीज

तीन मैचों की सीरीज में दो मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है. इसके साथ सीरीज अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं, टीम इंडिया ने 217 पर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ली गई हैट्रिक, देखिये पूरी लिस्ट

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रिलया का क्लीन स्वीप करने के लिए उतरेगी. ऐसा हुआ तो ये एतिहासिक जीत होगी.