India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इसके साथ ही टेस्ट सीरीज की हार का बदला ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज (India vs Australia) में ले लिया है. वहीं, टीम इंडिया ने न केवल वनडे सीरीज गंवाया है बल्कि उसके हाथ से वनडे की बादशाहत भी चली गई है.

भारत से छिन गई वनडे की बादशाहत

दरअसल, भारत 114 रेटिंग के साथ वनडे में टॉप रैंक हासिल किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे हारने के बाद उसकी रेटिंग 113 हो गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 112 से 113 हो गई है. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 113-113 के साथ बराबरी पर है. लेकिन ऑखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता है इसलिए अब वनडे का ताज ऑस्ट्रेलिया के सिर हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने अर्धशतकीय पारी से तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, शमी चूक गए

हार्दिक और कुलदीप ने लिये 3-3 विकेट

तीसरे वनडे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर 270 रन का लक्ष्य भारत को दिया था. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी कर 3-3 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. जबकि अक्षर पटेल और सिराज ने भी 2-2 विकेट लिये.

यह भी पढ़ेंः CSK IPL 2023 schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मैच, देखें शेड्यूल

विराट और पांड्या ने की थी मजबूत स्थिति

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा का जादू भी चल रहा था. विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर टीम को संभाल लिया था. वहीं, पांड्या ने भी 40 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ले गए थे. लेकिन एडम जंपा ने अहम तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद टीम इंडिया आखिर में 21 रन बना सकी और 248 पर ही ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने मैच और सीरीज दोनों गंवा दिया.