भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में
जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. भारत पहले ही दो मैच जीतकर
सीरीज अपने नाम कर चुका है और आज तीसरा वनडे खेला जाना है. के एल राहुल (KL Rahul) की टीम का
मनोबल पहले से ही ऊंचा है. भारत इस सीरीज को 
3-0 से जीतकर अपने नाम करना चाहेगी. वही मेजबान टीम जिम्बाब्वे
आखिरी मैच जीतकर सीरीज का अंत सम्मान के साथ करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे बाबर आजम? ये है कारण

इस बीच भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान
के रिकॉर्ड पर होगी. अगर भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान का
रिकॉर्ड बराबर हो जाएगा. दरअसल,
जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने
सबसे ज्यादा 54 मैच जीते हैं. वही भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 53 मैच जीत
चुकी है. अगर आज भारतीय टीम तीसरा मैच जीत जाती है तो वह पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड
की बराबरी कर लेगी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 के लिए बाबर आजम जिम में बहा रहे खूब पसीना, भारत को देंगे टक्कर

वनडे में पाक-जिम्बाब्वे की भिड़ंत:

वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 62
मैच खेले गए है. इन दोनों के बिच खेले गए
मैचों में पाकिस्तान का हमेशा दबदबा रहा है. दरअसल पाकिस्तान की टीम ने 54 मैच जीते
हैं. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम को सिर्फ पांच में जीत नशीब हुई है. इन दोनों
टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है जबकि दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

यह भी पढ़ें:  दोहरा शतक जड़ इस खिलाड़ी ने मचाया हड़कंप, 206 रनों की खेली विस्फोटक पारी

वनडे में भारत-जिम्बाब्वे की भिड़ंत:

वही बात की जाए भारत की तो, भारतीय
टीम का जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 65 मैच खेले
जा चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 53 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैचों में
विपक्षी टीम को सफलता मिली है.