भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 191 रन का टारगेट दिया. भारत की ओर से जहां बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 122 रन ही बना सकी और 68 रन से मैच हार गई. टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

य़ह भी पढ़ेंः CWG 2022 INDW v AUSW: जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं, अंत तक टीम भारतीय गेंदबाजों ने दवाब बनाए रखा. ओपनिंग करने उतरे काइल मेयर्स ने महज 15 रन बनाए और अर्षदीप सिंह की गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद शमरह ब्रूक्स भी 20 रन पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं, जेसन होल्ड को रविद्र जडेजा ने शून्य पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन भी 18 रन पर अश्विन की गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद भी वेस्टइंडीज का विकेट लगातार गिरता रहा. रोवमैन पॉवेल 14 रन पर बिश्नोई के गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं, शिमरोन हेटमायर भी 14 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद अकील होसेन 11 रन बनाकर अर्षदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. ओडियन स्मिथ बिश्नोई की गेंद पर गोल्डन डक हुए. आखिर मं कीमो पॉल ने नाबाद 19 रन और अल्जारी जोसेफ ने नाबाद 5 रन बनाए और टीम का स्कोर 122 रन ही रह गया. वेस्टइंडीज 68 रन से ये मैच हार गई.

यह भी पढ़ेंः Ben Stokes Documentary: स्टोक्स के करियर की तरह रोमांचक हैं फिल्म का ट्रेलर

भारत की ओर से अर्षदीप सिंह, अश्विन, और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, भुवनेश्वर कुमार, और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ. हार्दिक पांड्या को एक भी विकेट हासिल नहीं हो सका.

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन सूर्यकुमार 16 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, इसके तुरंत बाद श्रेयस अय्यर गोल्डन डक हुए. इस बीच रोहित शर्मा ने पारी को संभाले रखा. हालांकि, 44 गेंद में 64 रन बनाकर वह होल्डर की गेंद का शिकार हो गए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके जड़े. वहीं, दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का भी बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चला. जहां पंत 14 रन पर आउट हुए वहीं, पांड्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ेंः Rilee Rossouw के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, दूसरा T20I साउथ अफ्रीका ने जीता

इसके बाद रविंद्र जडेजा भी 16 रन बनाकर जोसेप की गेंद का शिकार हो गए. आखिर में दिनेश कार्तिक और अश्विन ने पारी को संभालने की कोशिश की.

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेप ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाये. वहीं, ओबेद मैककॉय, जेसन होल्डर, अकील होसेन और कीमो पॉल को 1-1 सफलता मिली.