IND vs WI: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 0-2 से पीछे चल रही थी. इसके बाद तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बदौलत टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाने वाला चौथा मैच भी टीम इंडिया के लिए करो या मरो का है. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अगर टीम यह मैच जीत भी जाती है तो 13 अगस्त को होने वाले आखिरी टी20 में साख दांव पर होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है.
यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट
5 मैचों की टी20 सीरीज में कैसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड? (IND vs WI)
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले जो चार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली है उनमें से तीन बार टीम को जीत मिली है और एक सीरीज ड्रॉ रही है. यानी पहली बार टीम इंडिया अब बैकफुट पर दिख रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में यहां से एक भी हार टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड को खराब कर देगी. आइए देखें अब तक खेली गई पांच मैचों की सीरीज में क्या रहे नतीजे :-
भारत बनाम न्यूजीलैंड (2019-20): टीम इंडिया ने 5-0 से जीती सीरीज
भारत बनाम इंग्लैंड (2020-21): टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2022): सीरीज 2-2 से ड्रॉ
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022): टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज
यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट
अब तक कैसा है इस सीरीज का हाल?
इस सीरीज में हाल की बात करें तो भारतीय टीम पहला मैच रोमांचक मोड़ पर 4 रन से हार गई थी. इसके बाद दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भी उम्मीद खोने के बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी की लेकिन हार्दिक के एक गलत फैसले के कारण टीम इंडिया 2 विकेट से मैच हार गई. इसके बाद तीसरे मैच में टीम ने जोरदार वापसी की. पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी नहीं चल रही थी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमान संभाली और पहले दो मैचों की तरह तिलक वर्मा ने अहम योगदान दिया. अब चौथा और पांचवां मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा.