भारत और वेस्टइंडीज (IND Vs WI) के बीच होने वाले टी20 सीरीज का दूसरा मैच वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मैच भारत जीत गया है और उसकी नजर दूसरे मैच में सीरीज़ में बढ़त बनाने से है. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: कॉमनवेल्थ गेम्स में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रैक से गिरे कई साइकलिस्ट

सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में प्रभावशाली जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सोमवार को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी. इस वर्ष खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम इस फॉर्मेट के किसी भी मैच को हलके में नहीं लेगी. वेस्टइंडीज को पहले मैच में भारतीय टीम के हाथों हार मिली थी और इस समय वेस्टइंडीज इस सीरीज में 1-0 से पीछे है. टी20 सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई थी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: जूडो में भारत को दो पदक, विजय यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 191 रन का टारगेट दिया. भारत की ओर से जहां बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 122 रन ही बना सकी और 68 रन से मैच हार गई. टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: कौन है Diandra Dottin? टीम के खराब माहौल की वजह से लिया क्रिकेट से संन्यास

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

काईल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, ओडीयन स्मिथ, अल्जारी जोसफ, ओबेड मैक्कॉय, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, डी.थोमस, जेसन होल्डर