भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 1 अगस्त को होनेवाला है. ये मैच रात 8 बजे से शुरू होनेवाला था. हालांकि, मैच की टाइमिंग अब बदल गई है. ये मैच अब रात के 11 बजे से शुरू होगा. इसके बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः IND v ZIM ODI: जिंबाब्वे दौरे के लिए Team India का ऐलान, विराट कोहली इससे भी बाहर

दरअसल, खिलाड़ियों के लगेज अभी तक ग्राउंड तक नहीं पहुंचे पाए हैं, ऐसे में किट और अन्य सामानों के बिना खेलना असंभव है. इस वजह से मैच की टाइमिंग बदल दी गई है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज़ द्वारा बयान जारी किया गया है कि कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं, जो बोर्ड के हाथ से बाहर हैं. खिलाड़ियों का सामान त्रिनिनाद से सेंट किट्स किन्हीं कारणों की वजह से तय वक्त पर नहीं पहुंच पाया. इसकी वजह से भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच कुछ देर के लिए टाला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः क्या उमरान मलिक दूसरे वरुण आरोन साबित होंगे? जानें क्या हुआ था वरुण के साथ

आपको बता दें, इससे पहले सीरीज का पहला टी20 मैच त्रिनिनाद में खेला गया था. बोर्ड ने बताया कि मैच दोपहर 13.30 बजे से शुरू होगा. यानी ये भारतीय समयानुसार रात के 11 बजे शुरू होगा. बता दें कि यह मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जा रहा है. 

वहीं, इससे पहले 1 अगस्त को जानकारी मिली थी कि, भारत और वेस्टइंडीज की टीम को अभी तक अमेरिका का वीजा नहीं मिल पाया है. टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाना है. इसके लिए टीम तीसरे टी20 मैच के बाद रवाना होगी. लेकिन अब तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों का वीजा नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली 7 साल बाद मैदान पर दिखाएंगे जलवा, मैच के लिए खूब बहा रहे पसीना

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला मैच- 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेनीस

दूसरा मैच- 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

तीसरा मैच- 2 अगस्त सेंट किट्स एवं नेविस

चौथा मैच- 6 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां मैच- 7 अगस्त, फ्लोरिडा

बता दें, वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भारत ने पहला मैच जीत लिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.