श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपने घर में ही श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं. टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) नहीं खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: BCCI ने पुजारा-रहाणे को मान लिया ‘पुराना’, विराट की कप्तानी के साथ दिग्गजों की लाइफलाइन खत्म
यह जानकारी बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. इसके अलावा शार्दुल को टेस्ट में भी आराम दिया गया है. बता दें कि टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.
इन नए चेहरों को मिली टीम में जगह
सिलेक्शन कमेटी ने टेस्ट और टी-20 टीम में कुछ नए चेहरों को जगह दी है. टेस्ट टीम में प्रियांक पांचाल, केएस भरत और सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है. वहीं, अगर टी-20 सीरीज की बात करें तो काफी समय बाद संजू सैमसन की वापसी हुई है. दीपक हुड्डा को भी टीम में बरकरार रखा है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पुजारा-रहाणे OUT, रोहित कप्तान बने
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान
श्रीलंका के भारत दौरे के बारे में जानें
24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)
यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: हर्षा भोगले ने बाॅल को लात मारने पर पूछा सवाल, तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन