भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो गया है. वहीं, पहला मैच 9 जुलाई को खेला जा रहा है. लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार बल्लेबाज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ये हैरान कर देनेवाली भी खबर है. हालांकि, इस वजह से मैच पर कोई असर नहीं पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के कप्तान, गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया मैसेज

दरअसल, साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मर्करम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी ANI द्वारा साउथ अफ्रीका क्रिकेट के बयान को शेयर किया है. जिसमें कहा गया है कि, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने मैच से पहले होने वाले कोरोना टेस्टिंग के आखिरी राउंड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. इस प्रोटोकॉल पर टूर शुरू होने से पहले दोनों बोर्डों द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी.

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि एडन मर्करम की तबीयत ठीक है और वह सही से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. एडन मर्करम को छोड़कर बाकी टीम निगेटिव पाई गई है, ऐसे में दिल्ली टी20 मैच पर कोई असर नहीं पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः IND vs SA T20I: IPL में साथ मचाया धमाल, अब दोस्ती ताक पर रख एक दूसरे से भिड़ेंगे ये खिलाड़ी

आपको बता दें, आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज हो रही है. आईपीएल खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर गए थे. बाद में इस सीरीज के लिए जुटे थे. हालांकि, अफ्रीका के जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे वह भारत में ही रुके थे. मर्करम हैदराबाद की तरफ से आईपीएल खेल रहे थे.

साउथ अफ्रीक स्क्वॉड- क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन , रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मर्करम

भारतीय टीम स्क्वॉड- ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

यह भी पढ़ेंः Team India का मिस्ट्री गेंदबाज अचानक कहां चला गया, 7 तरह की फेंकता है गेंद