एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं. सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला 4 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. जब दोनों टीमें इसी टूर्नामेंट में पहली बार भिड़ी थीं, तब भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि, पिछले मैच में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, पाकिस्तान भी शाहनवाज दहानी के बिना इस मैच में उतरेगी. आइए इस मैच की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं.
यह भी पढ़ें: T20 WC से बाहर हो जाएगा भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी! होगी घुटने की सर्जरी
हार्दिक पांड्या को बनाएं कप्तान
हार्दिक पांड्या ने एशिया कप के पहले मैच में 3 विकेट चटकाए थे. साथ ही 17 गेंद में 33 रन की पारी भी खेली थी. एक बार फिर अपनी बाउंसर गेंदों की मदद से हार्दिक पांड्या कुछ विकेट चटका सकते हैं. साथ ही उनसे छोटी लेकिन तेज तर्रार पारी की उम्मीद जताई जा सकती है.
भुवनेश्वर कुमार को बनाएं उपकप्तान
भुवनेश्वर कुमार इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनका शुरूआती ओवर में एक विकेट चटकाना लगभग पक्का है. उन्होंने एशिया कप के अब तक दो मैच में 5 विकेट चटकाए हैं. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने एक सफलता हासिल की. उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले यासिर अराफात ने अपनी टीम से की ये खास अपील
IND vs PAK Dream11 टीम:
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, फखर जमान, बाबर आजम
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), मोहम्मद नवाज, शादाब खान
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), नसीम शाह, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले यासिर अराफात ने अपनी टीम से की ये खास अपील
टीम इंडिया संभावित Playing XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान संभावित Playing XI: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली