भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) एशिया कप 2022 में अपने सफर का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. ये मुकाबला 28 अगस्त को शाम साढ़े 7 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास ये पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करने का अच्छा मौका है. भारत को उस मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. आइये देखें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम 11 टीम-    

हार्दिक पांड्या को बनाएं कप्तान

हार्दिक पांड्या अपने करियर के बेस्ट दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने इसी साल अपनी कप्तानी में आईपीएल जीता है. इसके बाद से भारतीय टीम के लिए उन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. अच्छी फॉर्म में चल रहे पांड्या से टीम को एशिया कप के पहले मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच ग्रुप में देखने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना! जानें ये आदेश

मोहम्मद रिजवान को बनाएं उपकप्तान

मोहम्मद रिजवान ने नीदरलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में खेली गई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. साथ ही पाकिस्तान के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में कुछ कैच भी उनके दस्तानों में समा सकते हैं और बहुमूल्य अंक दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे एशिया कप की महा टक्कर

IND vs PAK Asia Cup ड्रीम 11 टीम: 

कीपर- मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)

बल्लेबाज- बाबर आजम, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, फखर जमान

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शादाब खान

गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, नसीम शाह

यह भी पढ़ें: भारत ने 1986 और पाकिस्तान ने 1990 में क्यों नहीं खेला था एशिया कप, जानें

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह.