भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो मैचों के टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि, बारिश की वजह से मैच काफी देर से शुरू हुई. इस वजह से दोनों टीमों के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया को 109 रन का टारगेट दिया. वहीं, भारतीय टीम ने इस टारगेट को आसानी से 9.2 ओवर में पूरा कर पहले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा ने अच्छी बल्लेबाजी की. टीम इंडिया 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉपी में MP ने रचा इतिहास, 67 साल में ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आए दीपक हुड्डा ने पारी को अंत तक संभाले रखा. दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, इससे पहले ईशान किशन 26 रन की पारी खेली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक हुए. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या 24 रन की पारी खेली. आखिर में दिनेश कार्तिक ने 5 रन की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में टारगेट को पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को लगा झटका, इंग्लैंड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव

वहीं, आयरलैंड की ओर से हैरी टैकटर ने सबसे अधिक 64 रन की पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेलकर आयरलैंड की टीम का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ेंः DD Sports पर होगा भारत के वेस्टइंडीज दौरे का सीधा प्रसारण, जानें शेड्यूल

भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, आवेश खान, युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल हुए. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले गेंदबाज उमरान मलिक को एक भी विकेट नहीं मिला. डेब्यू मैच में उन्होंने 1 ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 14 रन गंवाए.