भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. ये मैच एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा. ये वही मैदान है जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड ने टेस्ट में कड़ी शिकस्त दी थी. अब उस हार का बदला टीम इंडिया टी20 मैच के जरिए लेना चाहेगी. हालांकि, टेस्ट मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे. लेकिन टी20 मैच के कप्तान रोहित शर्मा है. भारत टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है.

यह भी पढ़ेंः स्टीव स्मिथ ने बेचा अपना आलीशान घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

टीम इंडिया के पास एजबेस्टन में खेले जानेवाले टी20 मैच में जहां टेस्ट की हार का बदला लेने का मौका है. वहीं, इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी. रोहित की कप्तानी में द एजेस बाउल में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 50 रन से शिकस्त मिली. इसके साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब उसकी नजर सीरीज जीतने पर है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली क्यों नहीं बना पा रहे एक भी शतक, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

वहीं, इंग्लैंड एजबेस्टन के मैदान में टीम इंडिया को टेस्ट में शिकस्त दी थी. तो वह दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करने के उत्सुक होगी और सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी.

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही लय में दिख रहे हैं. पहले टी20 मैच में इसका पता चला था. हार्दिक पांड्या लय में दिख रहे हैं. बल्लेबाजी के साथ उनकी गेंदबाजी की धार भी वापस आते दिख रही है.

पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़ा था और गेंदबाजी में शानदार चार विकेट चटकाये थे. वहीं, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी भी अच्छी रही. दोनों ने पहले टी20 मैच में तेजी से रन बटोरे थे. हालांकि, ईशान किशन की बल्लेबाजी लगातार फेल दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः ENG को हराकर रोहित शर्मा ने अपने नाम किया T20I कप्तानी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में भी मजबूती के साथ उतरना होगा. पहले टी20 मैच में कई गलतियां भी देखी गई थी. फिल्डिंग में कई कैच मिस हुए थे. ऐसे में उन गलतियों को दोहराना टीम इंडिया को भारी पर सकता है.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली छोटी पारी, बना लिया बड़ा रिकॉर्ड

वहीं, इंग्लैंड की टीम की कमान जोश बटलर के हाथ में हैं. वह एक सफल बल्लेबाज हैं. लेकिन पहले टी20 मैच में वह गोल्डन डक हुए थे. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद में बोल्ड कर दिया था.