भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. पहला टी20 मैच साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच 10.30 बजे से शुरू होगा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरेगी.

यह भी पढ़ेंः भारत के पूर्व गेंदबाज ने कही बड़ी बात, बुमराह कभी करना चाहेंगे कप्तानी!

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं. आईपीएल के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे. वहीं, जोस बटलर जो आईपीएल में खूब धमाल मचाया था वह नियमित कप्तान बनने के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद है. लेकिन भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का इतिहास रहा है. आपको बता दें, टीम इंडिया अब तक इंग्लैंड से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. अब इस सीरीज में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर लगभग खत्म

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे.

यह भी पढ़े: MS धोनी की कुल संपत्ति जानकर आ जाएगा आपको बुखार, विश्वास नहीं तो खुद देखिए

भारत की टीम- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड की टीम- जेसन रॉय, जोस बटलर (w/c), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन