भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला द ओवल में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया को 111 रन का टारगेट मिला जिसे रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आसानी से बना लिया. रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की पारी खेली. वहीं, टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ इंग्लैंड के तीन सबसे कम स्कोर, जानें कब और कहां हुआ मैच

जहां भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया. वहीं, बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ही मैच को जीता दिया. रोहित शर्मा ने जहां 58 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए. वहीं, शिखर धवन ने 54 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दिया. रोहित शर्मा ने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं, शिखर धवन ने भी 4 चौके लगाए. इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को विकेट हासिल नहीं हो सका.

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर किया ये बड़ा कारनामा

इंग्लैंड की ओर से शुरुआती बल्लेबाजी खराब रही जो अंत तक बनी रही. भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने जेसन रॉय, जॉनी बैरिस्टो, और जो रूट को पवेलियन भेज दिया. इसमें बैरिस्टो ने केवल सात रन बनाए. बाकी रॉय और रूट को शून्य पर पवेलियन लौटा दिये. इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. हालाकि, इसके बाद जोस बटलर ने पारी को संभालने की कोशिश की और 32 रन पर 30 रन की पारी खेली. लेकिन वह शमी के गेंद का शिकार हो गए.

यह भी पढ़ेंः युवराज सिंह की याद दिलाता हैं टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, जानें क्या है खासियत

वहीं, इस बीच बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड कर शून्य पर पवेलियन लौट दिया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा भी फॉर्म में दिखे और मोइन अली को 14 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रेग ओवरटन को 8 रन पर शमी ने बोल्ड कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शादी को तैयार केएल राहुल और अथिया शेट्टी, जानें कब और कहां करेंगे

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकटे लिये. वहीं, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए. जबकि प्रसिद्ध कृष्ण ने 1 विकेट लिये.