भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 198 रन बनाया. वहीं, इंग्लैंड को 199 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन इंग्लैंड इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी और टीम 19.3 ओवर में 148 पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने इस मैच को 50 रन से जीत लिया. भारत की ओर हार्दिक पांड्या ने शानदार क्रिकेट खेला और बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर बड़पे. हार्दिक पांड्या ने जहां बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाया वहीं, गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाये. यानी इस मैच के असली हीरो हार्दिक पांड्या रहे. इस मैच के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली छोटी पारी, बना लिया बड़ा रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई जो अंत तक लड़खड़ाते ही दिखी. ओपनिंग करने आए टीम के कप्तान जोस बटलर जिससे इंग्लैंड की टीम को काफी उम्मीदें थी. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने गोल्डन डक बनाया. बटलर पहली ही गेंद में भुवनेश्वर का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद हार्दिक पांड्या ने जॉनसन रॉय को 4 रन, डेविड मलान को 21 रन और लेविंगस्टोन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद से इंग्लैंड की टीम दवाब में आ गई.

मोइन अली ने 36 रन और हैरी ब्रुक ने 36 और 28 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को दबाव से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद भी लगातार विकेट गिरते रहे. आखिर में 148 पर ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ेंः भारत के पूर्व गेंदबाज ने कही बड़ी बात, बुमराह कभी करना चाहेंगे कप्तानी!

भारतीय गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया. हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 4 विकेट लिये. वहीं, युजवेंद्र चहल को दो विकेट हासिल हुआ. डेब्यू करने वाले अर्षदीप सिंह को भी दो विकेट हासिल हुआ. उनके साथ भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को भी 1-1 विकेट मिले.

टीम इंडिया के बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया को शुरुआती झटके जल्दी लग गए थे. ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए वहीं, ईशान किशन का बल्ला फिर से नहीं चला और वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों विकेट मोइन अली ने लिया. हालांकि, इसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बनाए और टीम इंडिया पर किसी तरह का दवाब नहीं बनने दिया. दीपक ने 17 गेंद में 33 रन की पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार ने 19 गेंद में 39 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर लगभग खत्म

इसके बाद हार्दिक पांड्या आए तो वह भी जबरदस्त पारी खेली और 33 गेंद में 51 रन बनाए. वहीं, अक्षर पटेल ने 12 गेंद में 17 रन की पारी खेली. आखिर में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंद में 11 रन की पारी खेली. वहीं, हर्षल 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार 1 रन और अर्षदीप सिंह ने 2 रन बनाए और टीम का स्कोर 198 रन पहुंचा.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

इंग्लैंड की ओर से मोइन अली नऔर जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिये. वहीं, टॉपली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन ने 1-1 विकेट लिये.