BAN vs IND ODI Dream11 prediction today match; भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. भारत पहले दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. अब उसके ऊपर वाइटवॉश का डर है. साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर मुंबई लौट आए हैं. भारत के पास सिर्फ तीन तेज गेंदबाज ही फिट हैं. इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने कई चुनौतियां हैं. आइए इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बांग्लादेश दौरा छोड़ मुंबई लौटे कप्तान रोहित शर्मा, ये दो खिलाड़ी भी हुए सीरीज से बाहर

वॉशिंगटन सुंदर को बनाएं कप्तान 

वॉशिंगटन सुंदर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वह पिछले दो मैच में 5 विकेट चटका चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी. ऐसे में दोनों डिपार्टमेंट में वॉशिंगटन आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया में अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, इन्हें मिली कमान

श्रेयस अय्यर को बनाएं उपकप्तान 

श्रेयस अय्यर हाल के समय में भारत के बेस्ट ODI बल्लेबाज साबित हुए हैं. वह पिछले कुछ मैच में अच्छी शुरुआत को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं. तीसरे ODI में वह भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बना सकती है चयन समिति का अध्यक्ष, जल्द होगा ऐलान!

भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा ODI ड्रीम 11 टीम (IND vs BAN 3rd ODI Dream11 team)

विकेटकीपर: केएल राहुल

बल्लेबाज: विराट कोहली, महमुदुल्लाह, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)

ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर (कप्तान), मेहदी हसन मिराज

गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, इबादत हुसैन, उमरान मलिक 

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 Schedule: इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल! नोट कर लें तारीख

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI: नजमुल हुसैन शैंटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान. 

भारत संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन/राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक. 

यह भी पढ़ेंः PAK vs ENG: डेब्यूटांट अबरार अहमद ने 7 विकेट चटकाकर ‘बैजबॉल’ को तबाह कर दिया