IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (23 सितंबर) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. टीम इंडिया को सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया टी20 सीरीज का दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. यदि नागपुर में टीम इंडिया (Team India) के रिकॉर्ड की चर्चा करें तो यहां उसने पिछले दो टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG T20: बाबर आजम ने जड़ा ऐसा तूफानी शतक कि टूट गए कई बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए राहत की खबर यह है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी इस मैच में तय मानी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: संन्यास को छूकर टक से वापस आ गए थे ये 5 क्रिकेटर्स, लिस्ट में एक भारतीय भी

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया. लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें मोहाली में पहले मैच में अंतिम एकादश में नहीं रखा. इससे यह आशंका पैदा हो गई क्या बुमराह अभी पूरे तरीके से फिट हैं या नहीं. ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को लगातार दूसरी घरेलू सीरीज गंवाने का डर है. वर्ष 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु और विशाखापट्टनम में हुए दो मैचों की सीरीज को 2-0 से जीता था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के ‘भजन’ का VIDEO हुआ वायरल, नहीं देखा तो यहां देख लें

बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में उसे 4 विकेट से हार मिली थी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे. इसके बावजूद वह मैच बचा नहीं सके.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन : एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.

यह भी पढ़ें: दुनिया के नंबर एक T20I बल्लेबाज बनने के बेहद करीब सूर्यकुमार यादव, देखें ताजा रैंकिंग

टीम इंडिया की टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.