IND vs AUS 1st Test match: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है. स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम में नहीं होने की वजह से श्रीकर भरत को प्लेइंग 11 में मौका मिला. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए खेलने वाले 304वें और केएस भरत 305वें खिलाड़ी बन गए हैं. ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की 20 मिलियन संपत्ती की वसीयत कर देगी हैरान, जानें किसे क्या मिला
भावुक हुए भरत (IND vs AUS)
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को डेब्यू कैप दिया. वहीं, केएस भरत को चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी. इस मौके पर केएस भरत के परिवार के सदस्य स्टेडियम में मौजूद थे. इस दौरान भरत भावुक हो गए और अपनी मां से गले लगते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
What a beautiful picture – KS Bharat's mother hugged him after knowing he'll debut for India. pic.twitter.com/QhxxHAvxBV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2023
यह भी पढ़ें: क्या ऑस्ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है? जानें AUS का IND में Test Record
ऑस्ट्रेलिया की निराशाजनक बल्लेबाजी (IND vs AUS)
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने की, लेकिन मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने लंच तक पारी को संभाला. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Ticket Booking: कैसे बुक करें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की टिकट, जानें
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को दी गई है. बात करें स्पिनर्स की तो, स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेट कीपर ), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: Perth Scorchers wins BBL 2023: पर्थ स्कॉर्चर्स ने कितनी बार बीबीएल जीता है? जानें
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड