IND vs AUS 1st ODI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (IND vs AUS 1st ODI)  के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पहले मैच के लिए कप्तानी करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे.

टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मैच जीतना कड़ी चुनौती साबित होगी. आइये जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के डिटेल्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग में कौन टीम है सबसे आगे कौन पीछे, देखें पॉइंट्स टेबल

कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे शुक्रवार (17 मार्च) को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली की ताजा नेटवर्थ क्या है

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा.

यह भी पढ़ें: ODI Records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, तीसरा तो तोड़ने वाला है रिकॉर्ड

कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

यह भी पढ़ें: Most Sixes in IPL: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच टेलीविजन पर लाइव कैसे देखें?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा.

यह भी पढ़ें: IPL Ticket Booking: आईपीएल मैच के लिए कब कहां और कैसे करें टिकट बुकिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला है फायदा

भारत वनडे टीम: हार्दिक पंड्या (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (wk), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा.