तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. भारत ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें: T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर एक के बेहद करीब, कोहली ने भी लगाई छलांग

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीता था. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 4 बॉल पर 1 रन बनाए. वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. एडेन मार्कराम की बात करें तो उन्होंने 24 बॉल में 25 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें: MS धोनी के बिस्किट और गौतम गंभीर के कुत्ते का नाम एक, ट्विटर पर भिड़े फैंस

वेन पार्नेल ने 37 बॉल पर 24 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के हीरो रहे केशव महाराज. उन्होंने 35 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन ही बना पाई.

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से केएल राहुल ने 56 बॉल पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपना खाता भी न खोल सके. वहीं, विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 9 बॉल पर सिर्फ 3 रन ही बनाए. टीम इंडिया की बल्लेबाजी के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने मात्र 33 बॉल में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी