एशिया कप (Asia Cup) का दूसरा मैच भारत और
पाकिस्तान
 (India vs Pakistan) के बीच 28 अगस्त 2022 को खेला गया. इस मैच में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया. टॉस
जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को 147
रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने
2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

दोनों टीमों के
कप्तान बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन आईसीसी (ICC) के नए नियम का
खामियाजा दोनों टीमों को भुगतना पड़ा. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के गेंदबाज निर्धारित समय में 20 ओवर गेंदबाजी करने में नाकाम रहे. इसका असर मैच के नतीजे पर भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या का तीर जैसा छक्का, जो Pakistan के दिल में चुभता रहेगा

क्या है आईसीसी का नया नियम

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक
गेंदबाजी करने वाली टीम को किसी भी हाल में अपना पूरा ओवर तय समय में पूरा करना
होता है. यदि टीम निर्धारित समय में अपनी गेंदबाजी पूरी करने में सफल हो जाती है
तो उनका एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर खड़ा नहीं हो
पाएगा. इसका मतलब है कि उसे पावरप्ले सर्कल के अंदर रहना होगा. यदि टीम निर्धारित
समय के भीतर गेंदबाजी पूरी करने में विफल रहती है तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा.
मौजूदा समय में नियम के मुताबिक पावरप्ले के बाद 30 गज के घेरे के बाहर 5 फील्डर होते हैं.
लेकिन अब नए नियम के बाद सिर्फ 4 फील्डर ही सर्कल
के बाहर रह पाएंगे. यह नियम 16 जनवरी 2022
से लागू हो गया है.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत प्लेइंग XI से बाहर, उर्वशी रौतेला मैदान के अंदर, सोशल मीडिया बौराया

मैच के हीरो बने पांड्या 

मैच के हीरो बने हार्दिक पांड्या ने
एक बार फिर अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया. पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए चार ओवर
में 25 रन देकर तीन अहम विकेट लिए. और जब बल्लेबाजी
की बारी आई तो पांड्या ने उसमें भी दर्शकों का दिल जीत लिया. मैच के अहम समय में
बल्लेबाजी करने आए पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद
33 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की ओर अग्रसर
किया. पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच पूरा किया.