एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का दूसरा मुकाबला भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हो रहा है. इस महा मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. चलिए आपको इसके पीछे की वजह बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli बनें तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बाढ़ पीड़ितों के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. शायद आपको मालूम हो कि पाकिस्तान में बीते दिनों हुई मानसून की बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी. इससे भारी तबाही मची थी. वहीं, पिछले 24 घंटे में बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में 119 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सबसे ज्यादा सिंध प्रांत में 76 लोगों की मृत्यु हुई. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में 31, गिलगित-बालटिस्तान में 6 और बलूचिस्तान में 4 लोगों की मृत्यु हुई. ये सारी जानकारी पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: टीम इंडिया को आखिरी बार एशिया कप में मात कब और किसने दी थी

बता दें कि पाकिस्तान के 110 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. 72 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. एक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में बाढ़ के चलते तीन करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इस आपदा में साढ़े नौ लाख घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इसमें से 6.50 लाख घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘INDvsPAK का मैच कर देगा Liger की कमाई आधी’, इस एक्टर ने किया दावा!

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि इस समय पाकिस्तान में लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में हम अपने लोगों के साथ खड़े हैं और एक टीम के नाते आपदा की इस घड़ी में हम अपने लोगों की सहायता करेंगे.