दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए. अब भारतीय टीम को जीतने के लिए 148 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया (Team India) की तरफ से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंदबाजी शानदार रही. उन्होंने 4 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: टीम इंडिया को आखिरी बार एशिया कप में मात कब और किसने दी थी

एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए. अब भारतीय क्रिकेट टीम को मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: आया आंद्रे रसेल नाम का तूफान, छह गेंद में जड़े छह छक्के, देखें VIDEO

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 42 बॉल में 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ा. इनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 22 बॉल पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का जड़ा. अगर बात करें कप्तान बाबर आजम कि तो वह सिर्फ 10 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके जड़े. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ ठीक नहीं रही जिसके चलते पाकिस्तान सिर्फ 147 रन पर ही निपट गई.

यह भी पढ़ें: ‘INDvsPAK का मैच कर देगा Liger की कमाई आधी’, इस एक्टर ने किया दावा!

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और अवेश खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी