भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है, इसके लिए भारतीय टीम जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीसेस्टरशायर (Leicestershire) में भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ गए हैं.

यह भी पढ़े: T20 WC 2022 के लिए इरफान पठान की प्लेइंग XI: कप्तान को किया बाहर, कोहली को खिलाया

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम 23 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी. कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे है. टीम के कप्तान वैसे तो रोहित शर्मा है लेकिन यहां से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एकदम कप्तान वाले अंदाज में टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: 48 मैच में सिर्फ 3 अर्धशतक: भारतीय T20 टीम से इस बल्लेबाज की छुट्टी तय है

लीस्टरशायर क्लब ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय खिलाडियों के प्रैक्टिस सेशन की वीडियोज़ साझा की हैं. सामने आये एक वीडियो में विराट कोहली पुराने अंदाज में कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में सभी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि भारत ने इंग्लैंड में पिछले साल जब सीरीज़ खेली थी, तब विराट कोहली ही टीम के कप्तान थे. विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है. 

विराट कोहली ने भी वॉर्म अप मैच से पहले अपने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों में विराट हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ नजर आ रहे हैं. कोहली ने ट्वीट शेयर करके लिखा, ”अच्छे से अभ्यास करो. खुश रहो”

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह पहला इंटरनेशनल दौरा है. ऐसे में विराट कोहली का अनुभव टीम को काफी फायदा पहुंचा सकता है. जिस समय विराट कोहली खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रहे थे उस समय कोच राहुल द्रविड़ और भारत के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं थे और उनको ध्यान से सुन रहे थे.