हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता. टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में दोनों ने 1-1 मुकाबला जीत लिया है और आज निर्णायक मैच है.

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: पृथ्वी शॉ की तूफानी फिफ्टी, कुलदीप यादव की हैट्रिक, भारत ने मैच के साथ सीरीज जीती

आपके लिए जरूरी बात बता दें कि टीम इंडिया के पास 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर आखिरी बार 2013 में टी-20 सीरीज जीती थी. अगर आज कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया कंगारूओं को हरा देती है तो 9 साल बाद टीम इंडिया घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतेगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कब और कहां खेले जाएंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

आपको मालूम हो कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. वहीं, 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी इतिहास रचने का मौका है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आज भारत को हरा देती है तो वह भारत को उसके घर पर लगातार दो टी-20 सीरीज हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को बाहर बिठाया है और उनकी जगह पर भुवनेश्वर कुमार की एंट्री हुई है.

यह भी पढ़ें: अजिंक्य की कप्तानी का कमाल, यशस्वी का दोहरा शतक, वेस्ट जोन बना Duleep Trophy चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर ), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड