हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 (T20) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. अब इंडिया को जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: अजिंक्य की कप्तानी का कमाल, यशस्वी का दोहरा शतक, वेस्ट जोन बना Duleep Trophy चैंपियन

टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन लगाएं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कब और कहां खेले जाएंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने लाजवाब 21 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान एरोन फिंच की बात करें तो वह अपना जलवा नहीं दिखा पाए. उन्होंने 6 बॉल पर सिर्फ 7 रन ही बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका जड़ा. वहीं, जोश इंग्लिस ने 22 बॉल पर 24 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की बात करें तो वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए. टिम डेविड ने भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तूफानी पारी खेली. उन्होंने 27 बॉल पर 54 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. इनके अलावा डेनियल सैम्स ने 20 बॉल पर 28 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: पृथ्वी शॉ की तूफानी फिफ्टी, कुलदीप यादव की हैट्रिक, भारत ने मैच के साथ सीरीज जीती

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर ), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड