भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की टूर्नामेंट 2022 सुपर लीग क्वार्टर फाइनल खेला गया.भारत के कप्तान यश धुल (Yash Dhul) ने अंडर -19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. भारत की टीम ने गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को को 37.1 ओवर में 111 रन के अंदर समेट दिया.

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. टीम इंडिया ने ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने बताया अपनी ड्रीम हैट्रिक में वो किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं OUT

बांग्लादेश को सबसे पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा. ओपनर महफिजुल इस्लाम को रवि कुमार ने 2 रन पर आउट हो गए. इसके बाद दूसरा विकेट इफ्तखर हुसैन के रूप में गिरा. यह 7 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए .इसके बाद बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा. पीएन नाबिल को कुशल तांबे के हाथों 7 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

यह भी पढ़ें: एश्ले बार्टी ने रचा इतिहास, पिछले 44 साल में AUS Open जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनीं

ओस्तवाल ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पहले 9 रन के निजी स्कोर पर अरिफुल इस्लाम को दिनेश बाना के हाथों कैच आउट कराया और फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद फहीम को चलता किया, जो खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद रकीबुल हसन और एच मुल्लाह 17 रन बनाकर रन आउट हो गए. आठवां विकेट एसएम मेहरूब के रूप में गिरा. जो 30 रन बनाकर रघुवंशी की गेंद पर दिनेश बाना के हाथों स्टंप आउट हुए.

यह भी पढ़ें: सचिन और धोनी समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला सेना से जुड़ने का अवसर, देखें लिस्ट

मैच के दौरान भारत को पहला झटका हरनूर सिंह के रूप में लगा. आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मैच अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पहले दोनों टीमें अंडर 19 विश्व कप 2020 के फाइनल मैच में आमने-सामने हुई थीं. हरनूर सिंह बिना रन बनाये आउट हो गए. टीम इंडिया का दूसरा विकेट 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, जब अंगक्रिस रघुवंशी 65 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इंडिया का तीसरा विकेट उपकप्तान शेक रशीद के रूप में गिरा. यह 59 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने 82 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे.

रिपन मंडल की गेंद पर सिद्धार्थ यादव ने इफ्तखार हुसैन को कैच थमा बैठे. इसके बाद टीम इंडिया ने पांचवां विकेट भी गिर गया.राज बावा रिपन मंडल का चौथा शिकार बने.बता दें कि भारत ने 97 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए हैं.

इसके बाद कौशल ताम्बे ने छक्का जड़ टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत दिलाई। ताम्बे 11 और कप्तान यश धूल 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है.