IN-W vs WI-W T20 WC 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारतीय टीम और वेस्टइंडीज (IN-W vs WI-W T20 WC 2023) के बीच हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 18.1 ओवर में 119 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 32 बॉल पर 44 रन की नाबाद लाजवाब पारी खेली. चलिए नीचे विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi: न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच रिपोर्ट और आंकड़े देखें

टीम इंडिया ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत (IN-W vs WI-W)

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन ही बना पाई थी. जवाब में भारतीय टीम ने 18.1 ओवर में 119 रन बनाकर 6  विकेट से मैच जीत लिया. ये भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है.

यह भी पढ़ें: ICC Test Players Rankings: रवींद्र जडेजा नंबर 1 तो रविचंद्रन अश्विन नंबर 2 रैंकिंग पर, रोहित शर्मा भी ऊपर चढ़े

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से स्टैफनी टेलर ने गजब की पारी खेली. उन्होंने 40 बॉल में 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके जड़े. उनके बाद शेमेन कैंपबेल ने 36 बॉल पर 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. चेडियन नेशन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 21 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका जड़ा. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन ही बना पाई.

119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 32 बॉल पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान घोष ने 5 चौके जड़े. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 42 बॉल पर 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. वहीं, शैफाली वर्मा 23 बॉल पर सिर्फ 28 रन ही बना पाई. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. इस तरह भारतीय टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें: ICC Latest Team Ranking: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (India Women vs West Indies Women Playing XI)

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह

वेस्ट इंडीज की प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन, करिश्मा रामहरैक