ICC Test Bowling Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मैदान पर यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. टीम इंडिया महज 109 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को दूसरे सत्र में ही ऑल आउट कर दिया. मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए जबकि नाथन लियोन ने 3 विकेट और टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Test Bowling Rankings) में जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर 1 क बन गए हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC Test Bowling Rankings)

प्लेयर टीम रेटिंग
1 रविचंद्रन अश्विन भारत 864
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 859
3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 858
4 जसप्रीत बुमराह भारत 795
5 शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 787
6 ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड 785
7 कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 776
8 रवींद्र जडेजा भारत 763
9 काइल जेमिसन न्यूजीलैंड 757
10 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 735

इंदौर में चल रहे टेस्ट में भले ही अश्विन विकेट लेने के लिए जूझते नजर आ रहे हो, लेकिन दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. वहीं अगर जेम्स एंडरसन की बात करें तो वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC 2023 Scenarios: अगर इंदौर टेस्ट में हारा भारत, तो क्या कट जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का पत्ता

नंबर-1 पर कायम हैं रवींद्र जडेजा

वहीं अगर रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह दिल्ली और नागपुर दोनों टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. उन्होंने दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट झटके थे. वह टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अगर ऑलराउंडरों की रैंकिंग की बात करें तो वह इस समय टेस्ट क्रिकेट में पहले स्थान पर कायम हैं.

यह भी पढ़ें: Matthew Kuhnemann Stats: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के इंटरनेशनल और घरेलू आंकड़े देखें

विराट-रोहित की रैंकिंग फिसली

विराट कोहली को ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 16वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली पिछली 15 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं. रोहित शर्मा दो पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए हैं. श्रेयस अय्यर को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह 26वें पायदान पर आ गए हैं.