भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाल मचा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार ने मार्च 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और आज वह टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 5 बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: ODI Bowling Rankings: जसप्रीत बुमराह का धमाल, वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार 13 जुलाई 2022 को T20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की. इसमें टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने 44 पायदान की छलांग लगाई है. इसी के साथ वह टॉप-5 में पहुंच गए हैं. बता दें कि सूर्यकुमार 732 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Team Rankings: बड़ा उलटफेर! भारत ने पाक को पछाड़ा, देखें ताजा रैंकिंग

टॉप-10 की सूची में सूर्यकुमार अकेले भारतीय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 मुकाबले में शतक जड़ा था. उन्होंने तीन मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 55 बॉल पर 117 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 14 चौके जड़े थे. ये मैच 10 जुलाई 2022 को नॉटिंघम में हुआ था.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के Six से फूटा छोटी बच्ची का सिर, इसके बाद जो हुआ मिशाल बन गया

आपको एक और खास बात बता दें कि आईसीसी की T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनके बाद भारतीयों में ईशान किशन का नंबर आता है जिनको 12वां नंबर प्राप्त हुआ है. अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो वे 18वें नंबर पर काबिज हैं. तो कुल मिलाकर कह सकते हैं कि टॉप 20 में यही तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर 21वें और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 25वें नंबर पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी जिसका सपना देखते थे, विराट जो कभी कर नहीं सकते, रोहित ने कर दिखाया

बाबर आजम को मिला पहला स्थान

ओवरऑल T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टॉप पोजीशन पर हैं. उनके 818 पॉइंट्स हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान हैं जिनके 794 अंक हैं. इनके अलावा वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को पांच पायदान का फायदा हुआ है और वह टॉप-10 में पहुंच गए हैं. पूरन इस वक्त 8वें नंबर पर मौजूद हैं.