ICC Ranking: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहले मैच में जीत दर्ज की है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दे दिया. पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को धराशाही कर दिया. वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल और ऋतुराज ने अच्छी शुरुआत दी और केएल राहुल और सूर्यकुमार की फिफ्टी से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे की ICC Ranking में नंबर 1 टीम बनकर इतिहास रच दिया.

ICC Ranking में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

दरअसल, टीम इंडिया वनडे में नंबर 1 टीम बनने के साथ-साथ टेस्ट इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल में भी नंबर 1 टीम बन गई. इसके साथ टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में अब नंबर 1 टीम बन गई है. टीम इंडिया के लिए ये एक खास उपलब्धि है. क्योंकि भारत ऐसा कारनामा करने वाली दूसरी टीम बन गई है. एक समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनने का कारनामा इससे पहले केवल साउथ अफ्रीका के नाम था. साउथ अफ्रीका 28 अगस्त 2012 में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनने का तमंगा हासिल कर चुकी है.

ICC Ranking

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup के लिए प्राइज मनी का ऐलान, टूर्नामेंट में बाटें जाएंगे पूरे 1 करोड़ डॉलर

टीम इंडिया ने 27 साल बाद जीत की हासिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच जीतने के बाद एक और ऐतिहासिक काम किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला गया है. आपको बता दें, मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 साल से जीत हासिल नहीं कर पाई थी. लेकिन अब 27 साल बाद टीम इंडिया ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: इन टीमों के नाम है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन, शुभमन गिल ने 74 रन, केएल राहुल ने 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाकर मैच को जीता दिया. वहीं, गेंदबाजी ने मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किये. इसके अलावा अश्विन, जेडजा और बुमराह ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 277 रन का लक्ष्य दिया था.