Heath Streak Death Fake News In Hindi: जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन की खबर पूरी तरह से झूठ निकली है. इस बात की पुष्टि खुद उनके पूर्व साथ खिलाड़ी ने ट्वीट कर के दी हैं. आपको बता दें कि जब से उनकी मौत होने की खबर सामने आई थी, क्रिकेट जगत के साथ साथ फैंस में भी शोक की लहर देखने को मिल रही थी. गौरतलब है कि उनकी मौत की खबर (Heath Streak Death Fake News) की भी बात कहने वाले हेनरी ओलंगा ही हैं. फिलहाल हेनरी ओलंगा ने इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया है और जानकारी दी कि स्ट्रीक जिंदा है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप कब से शुरू हो रहा है? जान लें तारीख के साथ भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ी सेना
हेनरी ओलेंगा ने हीथ की मौत को लेकर किया था ट्वीट
आपको बता दें कि हेनरी ओलंगा ने पहले ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Death Fake News) अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. वहीं अब जब उनकी बात हीथ से हो गई है, उसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं. इसके साथ ही ट्वीट में लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी से फैली. मैने अभी उससे बात की. तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया. वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं.
यह भी पढ़ेंः ODI Match में 99 पर आउट होने वाली भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट, एक की तो 3 बार फूटी किस्मत
कैंसर से लड़ रहे हैं हीथ स्ट्रीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में उनके परिवार ने एक बयान जारी करते हुए यह बताया कि वह कैंसर से जंग लड़ रहे हैं और उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा है. इस वजह से लोगों ने उनकी मौत की खबर पर संशय भी नहीं किया. आपको बता दें कि जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने बोर्ड के साथ विवाद होने की वजह से सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैचों में खेला है. इस दौरान उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 4933 रन बनाने के साथ 455 विकेट हासिल किए.