टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने दम पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीत लिया. हार्दिक ने 7 जुलाई को साउथैम्पटन के ‘द रोज़ बाउल’ स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और इसके बाद 4 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. भारत ने हार्दिक के प्रदर्शन के बलबूते इंग्लैंड को पहले टी20 में 50 रन के बड़े अंतर से हराया. 

यह भी पढ़ें: ENG को हराकर रोहित शर्मा ने अपने नाम किया T20I कप्तानी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, दीपक हूडा और सूर्यकुमार यादव ने तेज लेकिन छोटी पारियां खेलीं. इसके बाद हार्दिक ने आके एक छोर संभाला और समय-समय पर बॉउंड्री जड़ते हुए 33 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली. इसके चलते भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए.

इसके बाद गेंदबाजी में हार्दिक ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए. हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में डेविड मलान और लियाम लिविंग्स्टन का विकेट चटकाया. इसके बाद हार्दिक ने जेसन रॉय और सैम करन को भी चलता किया. हार्दिक की गेंदबाजी पर कुछ और भी मौके बने जो विकेट में तब्दील नहीं हो पाए. 

हार्दिक पांड्या इस प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ 4 विकेट चटकाए हों. उनसे पहले युवराज सिंह ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की पारी के साथ 3 विकेट भी हासिल किए थे.  

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या का इंग्लैंड पर कहर, 50 रनों से टीम इंडिया की जीत

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 51, सूर्यकुमार यादव के 39 और दीपक हूडा के ताबड़तोड़ 33 रन की बदौलत 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए. हार्दिक ने 33 गेंद की पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा. हूडा और सूर्यकुमार ने करीब 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली छोटी पारी, बना लिया बड़ा रिकॉर्ड

199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम लाचार नजर आई. महज 33 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 4 बल्लेबाज गंवा दिए. इसके बाद मोईन अली (36) और हैरी ब्रुक (28) के बीच 61 रन की साझेदारी हुई, लेकिन यहां से फिर विकेटों का पतन जारी रहा और 19.3 ओवर में इंग्लैंड 148 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. 

अब अगला टी20 मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 9 जुलाई को भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.