Hardik Natasha latest Wedding Photo: हार्दिक पांड्या और नताशा ने एक बार फिर हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर ली है. हार्दिक पांड्या ने शादी के बाद खुद शादी की फोटो (Hardik Natasha latest Wedding Photo) को अपने फैंस के लिए शेयर किया है. मीडिया में ये खबर काफी जोर शोर से आ रही थी कि हार्दिक पांड्या और नताशा फिर से शादी करने वाले हैं.
दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी करने की इच्छा जाताई थी. हालांकि, दोनों की शादी की सेरेमनी कहां और कब होगी इसके बारे में किसी को भी पता नहीं था.
इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कुछ इसी तरह से गुपचुप तरीके से शादी की सेरेमनी को एंज्वाय किया. जिसके बाद फैन्स के लिए वीडियो और फोटो पोस्ट किया. अब हार्दिक और नताशा ने भी कुछ इसी तरह से शादी की है.
बताया जा रहा है कि, शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई है. शादी में दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए हैं. शादी का कार्यक्रम 14 फरवरी से ही शुरू हो चुका था. जिसमें हिंदू रीति रिवाज से हल्दी, मेंहदी और कई सेरेमनी का आयोजन किया गया था.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक 13 फरवरी को ही शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंच थे. हालांकि कहा जा रहा था कि, विराट कोहली समेत कई साथी खिलाड़ी इस शादी में शामिल होंगे.
लेकिन ऐसा लगता है कि विराट इस शादी में शामिल नहीं हो पाए हैं. क्योंकि 17 फरवरी को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया उतरेगी.
हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को मुंबई में कोर्ट मैरिज किया था. शादी के एक साल बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने थे. दोनों की शादी कोरोना काल के दौरान हुई थी और परिवार के कुछ गिने-चुने सदस्य ही शामिल हो पाए थे.
अब फिर से दोनों की इच्छा हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की है, ऐसे में उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए झीलों की नगरी उदयपुर को चुना है.
दोनों की शादी के कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू हो गए हैं. फंक्शन 16 फरवरी तक चलेगा.