कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शानदार शुरूआत हो चुकी है. काफी समय से इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहे इन खेलों को लेकर खूब उत्साह और उमंग देखने के लिए मिल रही है. आखिरकार 29 जुलाई को देर रात 12.30 बजे भारतीय समय के अनुसार बर्मिंघम के अलेक्जेन्डर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हुआ. आइये जानते हैं इस बार राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह (CWG Opening Ceremony) में क्या कुछ खास रहा.

प्रिंस चार्ल्स ने किया राजघराने का प्रतिनिधित्व

इस बार ओपनिंग सेरेमनी में 30 हजार दर्शक मौजूद रहे. सेरेमनी में बर्मिंघम के शानदार इतिहास को दर्शाया गया. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ इस बार उद्घाटन समारोह में नजर नहीं आईं. उनकी जगह प्रिंस चार्ल्स ने क्राउन (राजघराने) का प्रतिनिधित्व किया. वह अपनी पत्नी कमिला के साथ खुद गाड़ी चलाकर स्टेडियम पहुंचे.

यह भी पढ़े: CWG 2022 Cricket schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाक से भी सामना, देखें पूरा शेड्यूल

10 मीटर लंबा बुल रहा आकर्षण का केंद्र

ओपनिंग सेरेमनी में 10 मीटर लंबा भव्य बैल (Bull) बनाया गया था. इसकी मदद से बर्मिंघम ने यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह इस शहर ने तमाम मुश्किलों को पार किया है. बुल की मदद से बर्मिंघम ने अपना सालों का कठिन संघर्ष दिखाया.

बर्मिंघम की मोटर इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट

उद्घाटन समारोह में बर्मिंघम की मोटर इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट दिया गया. इस दौरान पांच दशकों की 72 गाड़ियों ने स्टेज पर आकर ब्रिटेन के झंडे का आकार लिया. इनमें मिनी कूपर से लेकर कई विंटेज गाड़ियां शामिल थीं.

यह भी पढ़े: CWG 2022 India medal hopes: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों से गोल्ड की पक्की उम्मीद

नोबल प्राइज विजेता मलाला युजफई आई नजर

बर्मिंघम में बस चुकी नोबल प्राइज विजेता मलाला युजफई Mने ओपनिंग सेरेमनी में स्टेज से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा और शांति का संदेश दिया.

यह भी पढ़े: कौन हैं हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह?

भारतीय दल की एंट्री पर गूंजा स्टेडियम

ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने की. स्टार शटलर सिंधु और मनप्रीत बतौर ध्वजवाहक भारतीय दल के आगे तिरंगा थामकर आगे बढ़े.

भारत के दल ने जैसे ही स्टेडियम में एंट्री ली, वैसे ही पूरा अलेक्जेन्डर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दोनों ध्वजवाहकों ने चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया. भारतीय दल में शामिल सभी पुरुष एथलीट्स ब्लू शेरवानी और महिला एथलीट्स इसी रंग के कुर्ते पहने नजर आईं.