भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है. 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. अब कोहली ब्रिगेड की कोशिश यही होगी की आखिरी टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर ले. ताकि मेजबान इंग्लैंड को उन्ही के घर हार थमा सके. सीरीज के आखिर में अब कोहली किसी भी हाल में सीरीज जीतना चाहेंगे और इसके लिए टीम इंडिया के कुछ दिग्गजों को बाहर भी निकालना पड़े तो उसका कोई मलाल नहीं होगा. आइए जानते हैं वह कौन से दो खिलाड़ी है जिन्हें कोहली टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों हुआ आर अश्विन का चयन, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई वजह

टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे टीम से बाहर 

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को पांचवें टेस्ट से बाहर करने की आशंकाएं काफी अधिक हैं. रहाणे इस पूरी सीरीज में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. बावजूद इसके उन्हें हर मैच में मौका मिलता रहा. अब उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है. रहाणे ने पूरी सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही फिफ्टी जड़ी है. ऐसे में विराट कोहली, रहाणे की जगह किसी अन्य पर भरोसा भी जता सकते हैं. संभव है कि रहाणे की जगह हनुमा विहारी को टीम इंडिया में जगह मिल जाए.

यह भी पढ़ें: धोनी और सचिन के बाद अब सौरव गांगुली की बायोपिक बनेगी, दादा ने खुद दी जानकारी

सिराज की छुट्टी तो शमी की होगी एंट्री

रहाणे के साथ-साथ टीम इंडिया के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम से बाहर किया जा सकता है. सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड सीरीज पर अच्छा रहा है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में सिराज अपनी लय में नजर नहीं आए. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब अपनी चोट से उबर चुके हैं और बिल्कुल फिट है. इसके साथ ही टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावनाएं काफी अधिक है.

टीम इंडिया ने किया है लाजवाब प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. जिसके बाद लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया था. थोड़े ही समय बाद तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.  

यह भी पढ़ें: मेनचेस्टर टेस्ट का रास्ता साफ, सभी भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव 

संभावित प्लेइंग XI 

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.