1 जुलाई से भारत  (India) और इंग्लैंड (England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. पहले के चार मैच पिछले साल 2021 में खेले जा चुके थे लेकिन आखिरी टेस्ट को कोरोना वायरस की वजह से रद्द करना पड़ा. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन इंग्लैंड की टीम भी अच्छे फॉर्म में है. एक लंबे इंतजार के बाद यह मैच खेला जा रहा है, भारतीय टीम ने इस मैच के लिए खूब तैयारियां की है और इसे जीतने में टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

यह भी पढ़े: IND v ENG: भारत के T20 और ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को मिली कमान

भारत और इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था वहीं दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की. इसके बाद  इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को कड़ी टक्कर देते हुए सीरीज का तीसरा मैच जीत लिया. चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विजयी रहीं और अब 1 जुलाई से खेले जाने वाले आखिरी और निर्णायक मुकाबलें में कौन जीतता है इस पर सबकी नजरे टिकी हुई है.

यह भी पढ़े: India vs England Test Match: क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ये नया काम

बता दें कि एजबेस्टन स्टेडियम में भारत का पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. भारत ने इस ग्राउंड पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. एजबेस्टन स्टेडियम में भारत ने अब तक कुल 7 मैच खेले है, जिसमें से 6 बार भारत को हार मिली है, वहीं एक टेस्ट बेनतीजा रहा है. 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में अगर भारतीय टीम जीतती है तो इस स्टेडियम में टीम की यह पहली जीत होगी.

यह भी पढ़े: India vs England: कहां और कितने बजे देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.