इंग्लैंड दौरे पर इकलौते टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब 7 जुलाई से तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 7 जुलाई को साउथैम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में रात साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे.  

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भी पहले टी20 में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग XI उतारने में कामयाब रहेगी. टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा पहले टी20 में टीम की कमान संभालेंगे और ईशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे. टीम इंडिया इसी ओपनिंग जोड़ी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में भी जा सकती है. 

नंबर तीन पर इन्फॉर्म दीपक हूडा, उसके बाद सूर्यकुमार यादव, फिर हार्दिक पांड्या और फिनिशर और कीपर के रूप में दिनेश कार्तिक की जगह पक्की है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाज चुनने के लिए माथापच्ची करनी होगी. हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की जगह लगभग पक्की है. तीसरे पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान या उमरान मलिक में से किसी एक को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी. युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल दो स्पिनर होंगे. 

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर लगभग खत्म

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह/आवेश खान/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

इयॉन मॉर्गन के कप्तानी छोड़ने के बाद अब जॉस बटलर इंग्लैंड की सीमित ओवर की टीम के कप्तान हैं. वह अपने करियर के बेस्ट पड़ाव पर हैं. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए बटलर और लियाम लिविंग्स्टन को जल्दी आउट करना होगा. जेसन रॉय, डेविड मलान और मोइन अली के रूप में इंग्लैंड के पास मजबूत बल्लेबाजी यूनिट है. गेंदबाजी में इंग्लैंड थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाज उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़े: MS धोनी की कुल संपत्ति जानकर आ जाएगा आपको बुखार, विश्वास नहीं तो खुद देखिए

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन/डेविड विली, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन/रीस टॉपली/टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन.