वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आईपीएल 2023 से पहले फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल हो गए हैं. लेकिन इस बार वो खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि बॉलिंग कोच की भूमिका निभाएंगे. आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ब्रावो अब लक्ष्मीपति बालाजी की जगह CSK के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

यह भी पढ़ें: आखिर क्या कर के मानेंगे रुतुराज गायकवाड़, फिर ठोका शतक, 10 मैच में 8वां

ड्वेन ब्रावो ने अपने नए रोल को लेकर कहा, “मैं इस नई जर्नी के लिए उत्सुक हूं. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने खेलने के दिनों के खत्म होने के बाद खुद को करते हुए देखता हूं.” उन्होंने कहा, “मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं. खिलाड़ी से लेकर कोच तक मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करना होगा क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और योजनाओं के साथ आने की कोशिश करता हूं.” 

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के लिए खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? मिले ऑफर को जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

39 साल के ब्रावो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट (183) चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्हें CSK ने 2011 में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, CSK के दो साल के बैन के दौरान वह गुजरात लायंस के लिए खेले थे. उन्होंने 161 आईपीएल मैच खेले हैं और इसमें से 116 उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले हैं. 

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो, विराट, मेस्सी नहीं ये है दुनिया का सबसे अधिक कमाई करने वाला खिलाड़ी

CSK के साथ ब्रावो ने साल 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता है. इसके साथ ही उन्होंने CSK के साथ 2014 में चैंपियंस लीग का खिताब जीता था. वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो सीजन में पर्पल कैप जीता है. वह 2013 और 2015 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. एक सीजन में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं. उन्होंने और हर्षल पटेल ने एक सीजन में सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: दो करोड़ के बेस प्राइस पर 21 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने खुद को ऑक्शन के लिए इनलिस्ट नहीं कराया और अब CSK ने उन्हें गेंदबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा है. ब्रावो ने 161 आईपीएल मैच में 22.61 की औसत और 129.57 की स्ट्राइक रेट से 1560 रन बनाये हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23.83 की औसत से 183 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें:Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!