फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का आयोजन इस साल इस्लामिक देश कतर (Qatar) में किया जा रहा हैं. दिसंबर में शुरू होने जा रहे फुटबॉल प्रेमियों के इस महाआयोजन का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तकरीबन 10 लाख विदेशी फैंस के फीफा विश्व कप में पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि फुटबॉल विश्व कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा.

यह भी पढ़े: VIDEO: लंदन की सड़कों पर बेटी-पत्नी के साथ जमकर नाचे सौरव गांगुली

यहां पर भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए एक बड़ा बदलाव किया जा सकता हैं. कतर के स्टेडियमों में अब तक शराब (Liquor) नहीं परोसी जाती थी, लेकिन इस साल विश्व कप के चलते इस नियम को बदलने पर विचार किया जा रहा है. कतर के स्टेडियमों में शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर सख्ती कम की जा सकती है. विश्व कप के 92 साल के इतिहास में यह पहली बार हैं जब इसका आयोजन ऐसे मुस्लिम बहुल देश में हो रहा है जहां शराब पर बैन है.

यह भी पढ़े: इलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने की डील कैंसिल की, कंपनी ने कहा- अदालत ले जाएंगे

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फीफा वर्ल्ड कप में कतर इस बार अपने स्टेडियमों में बियर पीने की छूट देगा. इसके साथ ही खेल के पहले और बाद में स्टेडियम कंपाउंड में शराब-बियर पीने की अनुमति दी जायेगी, लेकिन दर्शक महज नॉन एल्कोहलिक बियर ही अपनी सीट्स पर ले जा सकेंगे.

यह भी पढ़े: ENG vs IND: इंडियन फैंस को ‘पाकी’ कहने और बदतमीजी करने वाला शख्स गिरफ्तार

Business Standard की खबर के मुताबिक, साल 1986 से फीफा का बडवाइजर (Budweiser) के साथ स्टेडियम में लिकर सेल का कांट्रेक्ट है. इस बारे में फीफा ने बताया कि स्टेडियम में बडवाइजर की जीरो उपलब्ध रहेगी, जो नॉन-एल्कोहोलिक बियर है. आगे की पूरी योजना फीफा द्वारा जल्द बताई जायेगी.