भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा कि टीम मैनेजमेंट अभी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अधिक मौके देना चाहती है. इसके चलते हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मिडिल ऑर्डर में रेगुलर जगह पाने के लिए अभी इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: ICC ने T20 क्रिकेट के लिए लागू किए नए नियम, अब स्लो ओवर रेट के लिए दी जाएगी ये सजा
द्रविड़ का ये बयान उस समय आया है जब हनुमा विहारी ने पिछले ही मैच में निचले ऑर्डर के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 40 रन की अच्छी पारी खेली है. जोहानसबर्ग टेस्ट में हनुमा की पारी के चलते टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 240 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा था. 2018 में डेब्यू करने के बाद से हनुमा के लिए सफर आसान नहीं अहा है. वह लगातार प्लेइंग-XI से अंदर-बाहर होते रहे हैं. पिछले टेस्ट में वह चोटिल विराट कोहली की जगह खेले थे.
विहारी ने समय-समय पर मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है और द्रविड़ ने इसके लिए युवा बल्लेबाज की तारीफ भी की. द्रविड़ ने कहा, “पहली बात ये कि विहारी ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की. पहली पारी में उन्हें एक खतरनाक गेंद का सामना करना पड़ा और दुर्भाग्य था कि गेंद हवा में चली गई और फील्डर ने एक अच्छा कैच पकड़ा. दूसरी पारी में उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और इससे हमें काफी आत्मविश्वास भी मिला.
यह भी पढ़ें: ‘टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी को मिस किया’, भारत हारा तो बोले पूर्व क्रिकेटर
इसके साथ ही द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की. पिछले साल नवंबर में कानपुर में अपने टेस्ट डेब्यू पर 105 और 65 रन की पारी खेलने वाले अय्यर की तारीफ में द्रविड़ ने कहा कि वह दबाव से गुजर रहे रहाणे की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं.
पुजारा और रहाणे की प्लेइंग-XI में जगह को डिफेंड करते हुए द्रविड़ ने कहा, “अगर आप अभी के हमारे सीनियर खिलाड़ियों को देखेंगे, तो उनको भी अपने करियर की शुरुआत में इंतजार करना पड़ा था और मौके मिलने पर बड़े रन बनाने पड़े थे.”
यह भी पढ़ें: SA vs IND: हार के बाद राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को लेकर कही ये बड़ी बात
द्रविड़ ने इशारा किया कि उनके पास वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ अय्यर और विहारी के लिए प्लान है. उन्होंने कहा, “इंतजार करना खेला का हिस्सा है. विहारी ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उससे टीम का भी मनोबल बढ़ना चाहिए.”
जोहानसबर्ग में खेले गए टेस्ट की चौथी पारी में कप्तान डीन एल्गर के नाबाद 96 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत के सेट किए 240 रन के टारगेट को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत ने पहला टेस्ट 113 रन से जीता था. चौथा टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन में खेला जाना है.
यह भी पढ़ेंः Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को किया 1-1 से बराबर, जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को मिली 7 विकेट से शिकस्त
राहुल द्रविड़ ने कहा, “हम जानते हैं कि ऋषभ एक पॉजिटिव खिलाड़ी हैं और वह एक खास तरीके से खेलता है जिससे उसे सफलता मिली है. लेकिन हां, निश्चित रूप से अब वो समय आ गया है जब हम उसके साथ बातचीत करने जा रहे हैं, बस ये बात करनी है कि ये शॉट कब खेले जाएं. कोई भी ऋषभ को यह नहीं कहेगा कि वह अपने पॉजिटिव या आक्रामक तरीके के खेल को बदले. कई बार आक्रामक रवैये के लिए एक सही समय होता है.”
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के लड़के ने BBL में मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक झटकी
जब आप अभी-अभी आए हैं, तो अपने आप को कुछ और समय देना अच्छा रहता है. हम जानते हैं कि हमें ऋषभ से क्या मिल रहा है, वह एक बहुत ही पॉजिटिव खिलाड़ी है, वह ऐसा व्यक्ति है जो हमारे लिए खेल का रुख बदल सकता है, इसलिए हम उससे यह नहीं छीनेंगे और उसे कुछ अलग बनने के लिए नहीं कहेंगे. ये यह पता लगाने के बारे में है कि अटैक कब करना है. वह सीख रहा है, वह एक खास तरीके से खेलता है लेकिन वो सीखता रहेगा.”
कप्तान डीन एल्गर के नाबाद 96 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत के सेट किए 240 रन के टारगेट को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत ने पहला टेस्ट 113 रन से जीता था. चौथा टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: ICC Women World Cup 2022 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, मिताली कप्तान, रोड्रिगेज को नहीं मिली जगह