Dinesh Karthik: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. आईपीएल 2023 में भी कई सारे रिकॉर्ड बने हैं और टूटे हैं. लेकिन इसके साथ कुछ अनचाहे और शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनते हैं. ऐसे ही अनचाहे रिकॉर्ड को आरसीबी के Dinesh Karthik ने आईपीएल इतिहास में अपने नाम कर लिया है. वहीं, यही रिकॉर्ड IPL 2023 में जोस बटलर (Jos Buttler) के नाम है. वहीं, इस शर्मनाक रिकॉर्ड पहले हिट मैन यानी रोहित शर्मा के नाम था.

Dinesh Karthik आईपीएल में बनाया रिकॉर्ड

दरअसल, हम गोल्डन डक ऑउट की बात कर रहे हैं यानी शून्य पर ऑउट होनेवाले बल्लेबाज, आईपीएल इतिहास में दिनेश कार्तिक सबसे ज्यादा 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं. जो एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है. हालांकि, ये पहले रोहित शर्मा के नाम दर्ज था.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 में विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ शतक लगाकर कितने रिकॉर्ड्स बनाएं

दिनेशस कार्तिक का बल्ला आईपीएल के 15वें सीजन में खूब चला था. लेकिन इस सीजन काफी शांत है. प्ले ऑफ की लड़ाई लड़ने वाले मैच में दिनेश कार्तिक गुजरात टाइटंस के खिलाफ गोल्डन डक आउट हुए. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 17 बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा इस मामले में 16 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. वहीं, मनदीप सिंह और सुनील नरेन भी 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

आईपीएल 2023 में जोस बटलर के नाम ये रिकॉर्ड

IPL 2023 में दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए 13 मैचों में 140 रन बनाए हैं. वहीं, इस सीजन में वह 4 बार गोल्डन डक आउट हुए हैं. हालांकि, इस सीजन यानी IPL 2023 में सबसे ज्यादा गोल्डन डक आउट का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के नाम दर्ज है जो 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं. जोस बटलर ने 14 मैचों में 392 रन बनाए हैं. पिछले सीजन में जोस ऑरेंज कैप विजेता थे.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023: इस आईपीएल के बाद खत्म हो जाएगा इन तीन खिलाड़ियों का करियर

आपको बता दें, दिनेश कार्तिक को बैंगलुरु की टीम ने साल 2022 के ऑक्शन में 5.50 करोड़ में खरीदा था. 2022 के सीजन में 16 मैच में 330 रन बनाया था. वहीं 188.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इसी प्रदर्शन की वजह से कार्तिक को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली थी. हालांकि, टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कपर पाए थे.